नवाज शरीफ चाहते हैं मुशर्रफ को पाकिस्तान लौटने की सुविधा मिले

News Aroma Media
1 Min Read

इस्लामाबाद: पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) ने संघीय सरकार से संयुक्त अरब अमीरात में इलाज करा रहे पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ को पाकिस्तान लौटने की सुविधा देने का आग्रह किया है। डॉन अखबार ने बुधवार को यह सूचना दी।

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा- “ मेरी परवेज मुशर्रफ से व्यक्तिगत दुश्मनी या विरोध नहीं है। मैं नहीं चाहता कि किसी और को अपने प्रियजनों के लिए आघात सहना पड़े, जैसा मानसिक आघात उन्होंने झेला हैं।”

नवाज ने भी पिछले कुछ साल स्वनिर्वासन में बिताए

उल्लेखनीय है कि 1999 में जरनल मुशर्रफ (General Musharraf) के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का तख्ता पलट करने के बाद दोनों के बीच संबंध खराब हो गए थे।

मुशर्रफ की तरह नवाज ने भी पिछले कुछ साल स्वनिर्वासन में बिताए हैं। पिछले कुछ दिनों से मुशर्रफ की तबीयत खराब है। उनके परिवार का कहना है कि वह तीन सप्ताह से UAE के अस्पताल में भर्ती है।

Share This Article