रांची: नए साल 2021 में मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के परीक्षा फार्म भरने डेट अनाउंस कर दी गई है।
स्टूडेंट्स परीक्षा फार्म दो से 22 जनवरी तक भर सकते हैं। परीक्षा शुल्क 27 जनवरी तक जमा होगा।
इसके अलावा विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फार्म 23 से 30 जनवरी तक भरा जा सकेगा।
वहीं, विलंब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क तीन फरवरी तक जमा होगा। जो विद्यार्थी 11वीं की परीक्षा में प्रोमेटेड हुए हैं, उनकी लिस्ट जैक की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।
आकांक्षा के फार्म 5 से भरें
राज्य सरकार द्वारा मेडिकल और इंजीनियरिग की तैयारी के लिए निश्शुलक कोचिग आकांक्षा के लिए भी फार्म भरने की तिथि जारी कर दी गई है।
इसके लिए परीक्षा फार्म जैक की वेबसाइट से पांच जनवरी से 25 जनवरी तक भर सकते हैं।