रांची: गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिए झारखण्ड के छह स्वयंसेवकों एवं दलनायिका डॉ भारती प्रसाद (एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी, एएस कॉलेज, देवघर) बुधवार को पटना के लिए रवाना हुए।
झारखंड राज्य एनएसएस पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार ने बुधवार को हटिया-पटना एक्सप्रेस ट्रेन से रांची जंक्शन से पटना के लिए पांच स्वयंसेवकों सुषमा कच्छप, पूजा कुमारी सिंह, सूरज उपाध्याय, शिवम कुमार एवं अभिषेक रंजन को रवाना किया।
उन्होंने बताया कि देवघर की एक स्वयंसेविका पल्लवी भारती एवं दलनायिका डॉ भारती प्रसाद बिभूती एक्सप्रेस से 31 दिसम्बर को पटना आ जाएंगी।
पटना से 31 दिसंबर को बिहार के स्वयंसेवकों सौरभ कुमार, अंकित कुमार तिवारी, राहुल कुमार, आर्या कश्यप, जहीन फातिमा, कुमारी अनामिका पंडित एवं झारखण्ड के छह स्वयंसेवकों एवं दलनायिका डॉ भारती प्रसाद सहित कुल 13 स्वयंसेवकों का दल नई दिल्ली के लिए रवाना होगा।
बताया कि झारखंड एवं बिहार के एनएसएस के दल को एनएसएस के क्षेत्रीय निदेशक (पटना) पीयूष विनायक परांजपे पटना से नई दिल्ली के लिए रवाना करेंगे।
पूरे देश के 200 स्वयंसेवकों (100 पुरुष एवं 100 महिला) का दल गणतंत्र दिवस परेड शिविर (01 जनवरी से 31 जनवरी, 2021), नई दिल्ली में शामिल होंगे।
ये सभी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित राजपथ, नई दिल्ली पे परेड करते हुए भारतीय तिरंगे को सलामी देंगे।