हजारीबाग: इचाक थाना क्षेत्र के डुमरोन गांव के नोनाही गढ़ा तालाब में एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर समा गई।
इस दुर्घटना में कार में सवार दो युवकों की तालाब में डूबकर मौत हो गई।
घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जरूरत कार्रवाई की।
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक 20 वर्षीय विनय कुमार और उसका मित्र 23 वर्षीय अनिल मेहता चौक से अपने गांव डुमरोन कार में लौट रहे थे। इसी दौरान कार बेकाबू होकर तालाब में गिर गई।
तालाब में डूबने से दोनों युवकों की मौत हो गई है। देर रात ही ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया है।
सूचना के बाद गांव में मातम है। कार को अभी तालाब से नहीं निकाला जा सका है।
पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। दोनों युवकों के शव को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।