रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ओर से 21 जून को मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट जारी किया जाएगा।
जैक के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो ने सोमवार को बताया कि मंगलवार को राज्य के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो इस रिजल्ट को जारी करेंगे।
उन्होंने बताया कि दोपहर ढाई बजे के करीब रिजल्ट जारी होगा। इसको लेकर सभी तैयारी पूरी हो गयी है। जैक बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा परिणाम जारी होने पर स्टूडेंट्स रिजल्ट jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर देख सकेंगे। बता दें कि झारखंड बोर्ड मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू हुई थीं। मैट्रिक की परीक्षाएं 20 अप्रैल तक जबकि इंटर की परीक्षाएं 25 अप्रैल तक चलीं आयोजित की गई थी।
इतने विद्यार्थियों ने दी थी परीक्षा
जैक बोर्ड 10वीं 12वीं के लिए कुल 6,80,446 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन (registration) कराया था। 10वीं की परीक्षा राज्य के विभिन्न जिलों में कुल 1256 परीक्षा केंद्र पर आयोजित की गई थी.
इस परीक्षा में 3,99,010 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। वहीं 12वीं के लिए राज्य में कुल 680 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे जिसमें 2,81,436 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थ।
यानी 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कुल 680,446 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे जिन्हें अब बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार है।
पिछले साल इस आधार पर जारी हुआ था परिणाम
बता दें कि पिछले वर्ष कोरोना के कारण जैक 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन नहीं हुआ था। छात्रों के परिणाम वैकल्पिक मूल्यांकन नीति के आधार पर जारी किया गया था।
पिछले वर्ष यानी 2021 में जैक 10वीं बोर्ड परीक्षा का पास प्रतिशत 95.93% था। वहीं जैक 12वीं का पास प्रतिशत साइंस स्ट्रीम में 86.89%, कॉमर्स में 90.33% और आट्र्स में 90.71% था।
बता दें कि विद्यार्थियों को परिणाम (Result) जारी होते ही अगले कलास की पढ़ाई शुरू कर देनी होगी। यह व्यवस्था जैक की ओर से पिछले दिनों ही जारी कर दी गई थी।