दुमका: हंसडीहा रेलवे स्टेशन (railway station) जाने मार्ग पर बुधवार को ट्रक की चपेट में आने से धुरन महतो (55) की मौत हो गई। वह हंसडीहा थाना क्षेत्र के गोड्डा रोड निवासी था।
जानकारी के अनुसार धुरन शौच के लिए जा रहा था। इसी दौरान हाईवा ट्रक ने उसे कुचल दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने थाना प्रभारी आकृष्ट अमन को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस शव (Dead Body) को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुट गई है।
वहीं हादसे के बाद हाईवा चालक वाहन को स्टेशन के समीप ही खड़ा कर फरार होने में कामयाब रहा। इधर पुलिस (police) हाईवा को जब्त कर ली है।