सहरसा: पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल द्वारा अग्निपथ आंदोलन (Agneepath) के बाद सहरसा से समस्तीपुर के बीच पैसेंजर ट्रेन का तो परिचालन शुरू कर दिया गया है।
लेकिन रेलवे (Railway) ने ट्रेन को एक दिन चला कर फिर बंद कर दिया है। इसके लिए रेल अधिकारियों ने रैक की कमी का कारण बताया है।
ऐसे में पैसेंजर ट्रेन (passenger train) पकड़ने यात्री निराश होकर घर वापस लौट गए। रेलवे ने 7 पैसेंजर ट्रेन को शुक्रवार को रद्द कर दिया।
दरअसल छात्र आंदोलन की समाप्ति के आठवें दिन सहरसा-समस्तीपुर, सहरसा-सुपौल और सहरसा-पूर्णिया रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया था।
लेकिन ट्रेन को एक दिन चला कर कुछ पैसेंजर ट्रेन को फिर से रद्द कर दिया गया। रेल प्रशासन के मुताबिक छात्र आंदोलन में कई पैसेंजर ट्रेनों के रैक इधर से उधर हो गए थे।
जिसके कारण से रूटीन में ट्रेन परिचालन (train operation) को लेकर समस्या आ रही है।शनिवार को इन पैसेंजर ट्रेन का परिचालन होगा या नहीं खबर लिखे जाने तक कोई सूचना नहीं दी गई थी।
शुक्रवार को सहरसा-समस्तीपुर,सहरसा-पूर्णिया और सहरसा-मानसी रेलखंड पर कुछ पैसेंजर ट्रेनों को रद्द रखा गया।
रद्द किये गए ट्रेन…
जिनमें ट्रेन संख्या – 05509 सहरसा से जमालपुर स्पेशल पैसेंजर ट्रेन संख्या – 05292 समस्तीपुर से सहरसा स्पेशल पैसेंजर , ट्रेन संख्या – 05277 सहरसा से समस्तीपुर पैसेंजर , ट्रेन संख्या – 05244 समस्तीपुर सहरसा समस्तीपुर , ट्रेन संख्या – 05243 सहरसा समस्तीपुर स्पेशल , ट्रेन संख्या – 05276 समस्तीपुर सहरसा स्पेशल और ट्रेन संख्या – 05221 सहरसा समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन शामिल है।