मुंबई: महाराष्ट्र के विधानमंडल सचिवालय ने शनिवार को एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) खेमे के 16 विधायकों को ऑनलाइन कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
इस नोटिस (Notice) में इन सभी विधायकों को सोमवार तक अपना पक्ष ऑनलाइन अथवा खुद उपस्थित रहकर विधानमंडल के समक्ष रखने का आदेश दिया गया है।
शिवसेना विधायक दल की ओर से शिंदे खेमे के 16 विधायकों पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता का आरोप लगाते हुए विधानसभा (Assembly) उपाध्यक्ष नरहरि झिरवल से कार्रवाई की मांग की गयी है।
16 विधायकों को ऑनलाइन नोटिस जारी करते हुए अपना पक्ष रखने का आदेश दिया
विधानसभा उपाध्यक्ष झिरवल ने शुक्रवार को इन सभी अर्जियों का अवलोकन किया। इसके बाद आगे की कार्रवाई का आदेश विधानमंडल सचिवालय को दिया था।
विधानमंडल सचिवालय ने शनिवार को सभी 16 विधायकों को ऑनलाइन नोटिस (online notice) जारी करते हुए अपना पक्ष रखने का आदेश दिया है।
इन सभी विधायकों ने सोमवार तक अपना पक्ष नहीं रखा तो विधानमंडल सचिवालय इनके विरुद्ध कार्रवाई कर सकता है।