दुमका: नगर थाना क्षेत्र के मोचीपाड़ा के बाउरीपाड़ा (Bauripara) में सोमवार को एक बंद घर में आग लग गई।
घर में दो सिलेंडर रखा था। आग सिलेंडर (Cylinder) में लगने पर ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट की आवाज दूर-दूर तक सुनी गई। सिलेंडर का मलवा घर से आधा किलोमीटर दूर जाकर गिरा।
घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घर से आग (FIRE) की लपटें निकलते देख पड़ोसी आग बुझाने लगे रहे।
घटना के वक्त कोई नहीं था घर में
इसी बीच सिलेंडर ब्लास्ट (cylinder blast) किया। ब्लास्ट होने से घर के छत पर लगा करकट और सिलेंडर का मलवा आधा किलोमीटर दूर जाकर गिरा। मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए।
वार्ड पार्षद कौशलेंद्र कुमार (Kaushlendra Kumar) ने आग लगने की सूचना नगर थाना को दी। सूचना पाने के करीब 15-20 मिनट बाद पुलिस समेत अग्निशमन विभाग की दो दमकल घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
आग लगने के कारण का पता नहीं चला है। घटना के वक्त घर में कोई नहीं था। मकान मालिक दिनेश साह का दुकान है। वह दुकान में थे।
दिनेश साह के अनुसार घर में रखे सभी सामान जलकर राख हो गया। घर किराये पर मनीष साह उर्फ चप्पू लिया था। किसी कार्य से दुमका (Dumka) से बाहर है।