रांची: अटल वेंडर मार्केट (Atal Vendor Market) के दुकानदारों ने हड़ताल वापस ले लिया है। अपर नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन और टाउन वेंडिंग कमिटी के मेंबर के साथ मंगलवार को बैठक हुई।
इसके बाद दुकानदारों ने यह फैसला लिया। दुकानदारों ने बताया कि बैठक में दुकानों के दोनों किनारे पर टांगने वाला बैनर (Banner) लगाने का आदेश मिला है।
इसके बाद हड़ताल खत्म कर दिया गया। बुधवार को अपर नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन (Kunwar Singh Pahan) खुद आकर निरीक्षण करेंगे।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को नगर निगम की टीम वेंडर मार्केट पहुंच कर दुकानदारों से फाइन काटने लगी तब दुकानदरों ने जमकर विरोध किया था। इसके बाद दुकानदार अनिश्चितकालीन हड़ताल (strike) पर चले गए थे।