नई दिल्ली: राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल (Kanhaiyalal) हत्याकांड में कांग्रेस ने खुलकर बीजेपी पर जमकर हमला बोला है।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि कन्हैयालाल के हत्यारोपी रियाज अत्तारी के संबंध बीजेपी नेता गुलाबचंद्र कटारिया समेत अन्य लोगों से थे।
उन्होंने यह भी कहा है कि रियाज अक्सर बीजेपी की राजस्थान अल्पसंख्यक ईकाई की बैठकों में शामिल होता था। इससे संबंधित मीडिया में आई तमाम तस्वीरें इस बात की गवाह हैं।
बता दें कि एक दिन पहले ही ‘आजतक’ की स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम (Special Investigation Team) ने रियाज अत्तारी को लेकर एक्सक्लूसिव खुलासा किया था।
आजतक की SIT उस शख्स (इरशाद चैनवाला) तक भी पहुंची, जिसकी मदद से रियाज बीजेपी के कार्यक्रमों में शामिल होता थ।
इरशाद चैनवाला राजस्थान में BJP के अल्पसंख्यक मोर्चे में प्रदेश कार्यकारिणी (State Executive) का सदस्य है। करीब तीन साल पहले एक तस्वीर ली गई थी, जिसमें रियाज के साथ इरशाद नजर आ रहा है।
देखिए कैसे फ़ेस्बुक पर भाजपा नेता मोहम्मद ताहिर सरेआम आतंकी रियाज़ अटारी को भाजपा का कार्यकर्ता बता रहे हैं। pic.twitter.com/QjblPfWJIm
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) July 2, 2022
रियाज के बीजेपी नेताओं के साथ तस्वीरें जगजाहिर हुईं
शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय (Congress Headquarters) में पार्टी नेता पवन खेड़ा ने कहा कि उदयपुर में हुई वीभत्स घटना के संबंध में कल यानि शुक्रवार को एक मीडिया ग्रुप ने एक बेहद सनसनीखेज खुलासा किया है।
इस खुलासे में उदयपुर में कन्हैयालाल की जघन्य हत्या (Murder) का मुख्य आरोपी रियाज अत्तारी के साथ भाजपा के दो नेताओं (इरशाद चैनवाला और मोहम्मद ताहिर) के संबंधों की तस्वीरें जगजाहिर हुई हैं।
अल्पसंख्यक ईकाई की बैठक में शामिल होता था रियाज
उन्होंने कहा कि इसी खुलासे में यह बात भी सामने आई है कि मुख्य आरोपी रियाज अत्तारी (Riyaz Attari) राजस्थान BJP के कद्दावर नेता और राज्य के पूर्व गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया के कार्यक्रमों में अक्सर भाग लेता था।
सिर्फ इतना ही नहीं, मुख्य आरोपी रियाज की BJP अल्पसंख्यक ईकाई की बैठकों में शामिल होने की तस्वीरें भी अब दुनियाभर के सामने हैं।