नई दिल्ली: राष्ट्रीय महिला आयोग ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Chief Akhilesh Yadav) द्वारा नूपुर शर्मा पर की गई टिप्पणी का संज्ञान में लिया है।
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा (National Commission for Women Chairperson Rekha Sharma) ने उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर उनके खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई करने को कहा है। NCW ने मामले में निष्पक्ष और समयबद्ध जांच की मांग की है।
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डीएस चौहान को लिखे पत्र में NCW की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि अखिलेश का ट्वीट सरासर उकसाने वाला है। यह बेहद निंदनीय है।
अखिलेश ने भाजपा पर किया तीखा हमला
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद सपा प्रमुख अखिलेश ने नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के साथ ही भाजपा पर तीखा हमला किया।
अखिलेश ने कहा कि सिर्फ मुख को नहीं शरीर को भी माफी मांगनी चाहिए और देश में अशांति और सौहार्द बिगाड़ने की सजा भी मिलनी चाहिए।