हजारीबाग : हजारीबाग-केरेडारी मुख्य पथ (Hazaribagh-Keredari Main Road) के राजाबागी के समीप सोमवार को बस व बाइक की टक्कर से दो लोगों की मौत (Death) हो गई।
दुर्घटना में दो लोग घायल हुए हैं। मृतकों की पहचान केरेडारी थाना क्षेत्र के हेवई निवासी कुलेश्वर महतो और बड़कागांव के सिकरी निवासी अनुराधा कुमारी के रूप में हुई है।
दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजी (uncle-niece in relationship) हैं। घायलों में सुनीता देवी और सुधीर कुमार शामिल हैं। दोनों रिश्ते में मां-बेटे हैं।
हजारीबाग के अस्पताल में चल रहा है मां-बेटे का इलाज
जानकारी के अनुसार ये बड़कागांव से गर्रीकलां की ओर बाइक से आ रहे थे। इसी दौरान केरेडारी की ओर जा रही बस ने बाइक को टक्कर मार दी।
इससे कुलेश्वर महतो की मौके पर ही मौत (death on the spot) हो गई, जबकि भतीजी अनुराधा की मौत इलाज के दौरान हो गई। घायल मां-बेटे का इलाज हजारीबाग के अस्पताल में चल रहा है।