रांची: जगन्नाथपुर थाना (Jagannathpur Thana) क्षेत्र के बिरसा चौक हवाई नगर के रास्ते पर हिन्दू जागरण मंच के हटिया प्रभारी (Hatia In charge) और उनके सहयोगियों ने 15 की संख्या में गोवंश पकड़ा।
हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष सुजीत सिंह को सूचना मिली कि कुछ लोग बिरसा चौक से हवाई नगर के रास्ते गोवंश की तस्करी कर ले जा रहे हैं। सुजीत सिंह ने तत्काल इसकी खबर हटिया हिन्दू जागरण मंच को दिया।
सूचना पर पहुंचे मंच के कार्यकर्ताओं ने गोवंश को कब्जे में कर जगन्नाथपुर थाना को सूचना दी। हिंदू युवा वाहिनी के आशुतोष ने बताया कि आसपास के ग्रामीण पहुंचे हुए हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें गायों को दे दिया जाए। वे गो सेवा करेंगे। जगन्नाथपुर थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर गायों का अपने संरक्षण में ले लिया। सभी को गोशाला भेजा जायेगा।