रांची: रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force) हटिया ने 35 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार तस्करों में बिहार के सासाराम निवासी नवल किशोर पांडे और उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर निवासी विकास सिंह शामिल हैं। बरामद गांजा की कीमत दो लाख 10 हजार बताई गई है।
RPF हटिया इंस्पेक्टर को सूचना मिली थी कि ट्रेन से गांजे की खेप लेकर दो तस्कर आने वाले है। इसके बाद सहायक सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार (Security Commissioner Pawan Kumar) की ओर से इंस्पेक्टर वीमेन सेल तथा आरपीएफ़ हटिया की एक संयुक्त टीम बनाई।
मामले को लेकर NDPS एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज
हटिया स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर दो पैकेट के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। जांच करने पर 35 किलो गांजा बरामद किया गया।
मामले को हटिया RPF ने रांची जीआरपी को सौंप दिया। GRP ने मामले को लेकर NDPS एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।