दुमका: नाबालिग से गैंगरेप (minor gang rape) का मामला गुरूवार को समाने आया है। मामला गोपीकांदर थाना क्षेत्र का है।
बताया जाता है कि बुधवार को स्कूल जाने के क्रम में वर्ग सात की छात्रा से अपराधियों ने अगवा कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
नाबालिग से दुष्कर्म की घिनौनी कृत को अंजाम देकर अपराधी गोड्डा सीमा क्षेत्र में छोड़ फरार हो गये।
गंभीर अवस्था में नाबालिग को फुलो-झानों मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Phulo-Jhanon Medical College Hospital) दुमका में भर्ती कराया गया, जहां नगर थाना पुलिस पीड़ित छात्रा का फर्द बयान दर्ज की।
दर्ज बयान में नाबालिग ने बताया कि वह प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, (Project Girls High School) गोपीकांदर की छात्रा है। स्कूल से लौटने के क्रम में कार सवार दो युवकों ने छात्रा को घर छोड़ देने की बात कह स्प्रे मार बेहोश कर दिया।
अगवा कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया
बाद में छात्रा गोड्डा जिले के अमरपुर चांदनी चौक के समीप अपने को देर शाम पायी। स्थानीय ग्रामीणों ने रातभर पीड़िता को अपने घर में पनाह दिया।
गुरूवार को गोपीकांदर पीड़िता पहुंची, जहां परिजनों को आपबीती बतायी। इसके बाद परिजनों ने पीड़िता को फुलो-झानों मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया।
नगर थाना पुलिस पीड़िता का फर्द बयान दर्ज कर गोपीकांदर पुलिस को भेज दिया है। मामले में एसडीपीओ सदर मो नूर मुस्तफा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि छात्रा को अगवा कर दुष्कर्म (Rape) की घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस मामले में अनुसंधान में जुट गई है।