रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा (MLA representative Pankaj Mishra) को ED की टीम ने हिरासत में ले लिया है। पंकज मिश्रा को उत्तराखंड से पकड़ा गया है।
ED की टीम उन्हें दिल्ली लाकर पूछताछ कर रही है। ED की टीम शुक्रवार सुबह से उनके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
सांसद निशिकांत दुबे (MP Nishikant Dubey) ने शुक्रवार को ट्वीट कर इस मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ED की छापेमारी होटल और रेस्टोरेंट समेत उनके कई ठिकानों पर जारी है। ED की इस कार्रवाई को पूजा सिंघल प्रकरण से जोड़ कर देखा जा रहा है।
पंकज मिश्रा के अलावा उनके करीबी कहे जाने वाले मिर्जा चौकी स्थित कारोबारी राजू, पतरु सिंह और ट्विंकल भगत के घर पर भी ED की टीम छापेमारी कर रही है।
सिंघल प्रकरण में भी कई बार पंकज मिश्रा का नाम सामने आया
इसके अलावा बरहरवा में भी कृष्णा साह समेत तीन पत्थर व्यवसायियों के यहां छापेमारी कर रही है। वेदु खुडनिया, छोटू यादव, बिनोद शाह, दाहू यादव के ठिकानों पर भी छापेमारी जारी है।
ये सभी पंकज मिश्रा के काफी करीबी माने जाते हैं। प्रारंभिक तौर पर बताया जा रहा है कि अवैध खनन (Illegal mining) के मामले में छापेमारी चल रही है।
उल्लेखनीय है कि साहिबगंज जिले के बरहरवा में जून 2020 के टेंडर विवाद में एक केस दर्ज किया गया था, जिसे ED ने टेकओवर कर लिया है।
बरहरवा का यह केस शंभु नंदन कुमार उर्फ शंभु भगत (Shambhu Nandan Kumar alias Shambhu Bhagat) ने दर्ज कराया था। उन्होंने टेंडर विवाद के मामले में बरहरवा थाने में मंत्री आलमगीर आलम और पंकज मिश्रा के इशारे पर मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी लेकिन दोनों ही आरोपितों को साहिबगंज पुलिस ने क्लीन चिट दे दी थी।
आईएएस पूजा सिंघल प्रकरण में भी कई बार पंकज मिश्रा का नाम सामने आया है। 11 मई को झारखंड में मनी लॉन्ड्रिंग केस में आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल (IAS officer Pooja Singhal) को ED ने गिरफ्तार किया था। पूजा सिंघल फिलहाल सलाखों के पीछे हैं।