रांची : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के राजनीतिक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा व उनके सहयोगियों के खिलाफ धनशोधन (Money Laundering) मामले में राज्य में करीब 18 स्थानों पर छापेमारी की और 5.32 करोड़ रुपये नकद व जमीन के 19 डीड बरामद किए। अधिकारियों ने इस बारे में शनिवार को यह जानकारी मीडिया को दी है।
टोल प्लाजा का ठेका देने में कथित गड़बड़ी से जुड़ा है मामला
ED की टीम ने शुक्रवार को साहिबगंज जिले और इसके आसपास के शहरों बरहेट तथा राजमहल में छापेमारी की थी। यह छापेमारी राज्य में टोल प्लाजा का ठेका देने में कथित अनियमितता से जुड़ा हुआ है।
अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति के परिसर से 5.32 करोड़ रुपये की नकदी तथा कई स्थानों से आपत्तिजनक दस्तावेज (Incriminating document) बरामद हुए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ स्थानों पर तलाशी अब भी चल रही है।
पुलिस की प्राथमिकी से सामने आया मनी लाउंड्रिंग का मामला
धनशोधन का यह मामला राज्य पुलिस की एक प्राथमिकी से सामने आया और ED झारखंड में अवैध कोयला खदान संचालकों तथा टोल प्लाजा के ठेके देने में शामिल लोगों के बीच संबंधों की पड़ताल कर रही है।
गौरतलब है कि केंद्रीय जांच एजेंसी (central investigative agency) ने विगत मई माह में आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल, उनके कारोबारी पति अभिषेक झा तथा अन्य के खिलाफ धनशोधन की जांच के सिलसिले में उनके आवास पर भी छापेमारी की थी।
ईडी ने पूजा सिंघल के खिलाफ भी दाखिल किया है चार्जशीट
ED द्वारा आईएएस अधिकारी को गिरफ्तार किए जाने के बाद राज्य सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया था। गौरतलब है कि उनके पास झारखंड के खनन सचिव का प्रभार था।
ED की तरफ से इसी सप्ताह रांची में एक विशेष अदालत में पूजा सिंघल तथा अन्य के खिलाफ आरोप पत्र भी दाखिल किया गया था।