रामगढ़: आजकल सड़क दुर्घटनाएं (Road Accidents) आम हो गई है। ऐसी ही घटना रांची हजारीबाग मुख्य मार्ग NH 33 पर निर्माणाधीन अंडर पास और फ्लाईओवर के पास घटी है।
जहां एक अनियंत्रित ट्रेलर डीजल भरे टैंकर को टक्कर मारते हुए पेट्रोल पंप के ऑफिस में जा घुसा। इस दुर्घटना में कार्यालय के अंदर बैठे पेट्रोलपंपकर्मी (petrol pump worker)की जान बाल-बाल बची।
गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ। टक्कर के कारण टैंकर से करीब 20 हजार लीटर डीजल सड़क पर बह गया। रामगढ़ जिले के सड़क हादसे में ड्राइवर को चोट लग गई।
अनियंत्रित ट्रेलर (Uncontrolled Trailer) को देखकर पेट्रोलपंप कर्मी और पेट्रोल ले रहे लोग अपनी जान बचाने में सफल रहे।
चुट्टूपालू घाटी की सड़के खराब है
चुट्टूपालू घाटी (Chuttupalu Valley) की सड़क में तकनीकी खराबी है जिससे यहां अक्सर दुर्घटना घटती रहती है। लेकिन फिर भी एनएचआई और जिला प्रशासन की ओर से चुट्टूपालू घाटी की तकनीकी खराबी के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है।