दुमका: सरैयाहाट थाना क्षेत्र में खेरबनी गांव में डायन (Witch) बिसाही का आरोप लगा आस-पास के लोगों ने कुदाल से महिला के सिर पर मार हत्या कर दी।
मामले में महिला के पुत्र सुनील किस्कू के लिखित शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
लिखित शिकायत (written complaint) में महिला के बेटे ने बताया कि आठ जुलाई को गांव में पंचायत बुलाकर उसे और उसकी मां को बुलाया गया, जहां मां को गांव के बुधलाल सोरेन को भूत लगा डायन-बिसाही करने का आरोप लगाया है।
मां सोना हांसदा की मौके पर मौत हो गई
पंचायत होने के एक घंटा बाद गांव के ही बुधलाल सोरेन की मौत (Death) हो गई। दोपहर में गांव के शिवचरण सोरेन, मंत्री सोरेन, देव सोरेन, पुतीलाल सोरेन एवं साहेब सोरेन घर पहुंच डायन-बिसाही का आरोप लगा कुदाल से उसकी मां के सिर पर देर मारा।
इसके बाद उसकी मां सोना हांसदा की मौके पर मौत हो गई। मामले में मृतक महिला के बेटे ने शनिवार को लिखित शिकायत की। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।
मामले में थाना प्रभारी अनुज यादव ने बताया कि मृतक महिला के पुत्र के बयान पर पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी (Arrest) में जुट गई है।