खूंटी: इंजीनियरिंग की छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोप में निलंबित किए गए आईएएस अधिकारी सैय्यद रियाज अहमद (Syed Riaz Ahmed) की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
कोर्ट ने अहमद की जमानत याचिका को अभी सुरक्षित रख लिया है। पहली बार छह जुलाई और दूसरी बार अब 11 जुलाई को अर्जी लगाई गई थी।
अब 16 को होगी सुनवाई
कोर्ट ने कहा कि जमानत पर 16 जुलाई को सुनवाई होगी। यह मामला खूंटी SDO आईएएस सैय्यद रियाज अहमद से जुड़ा है।
SDO पर एक छात्रा के द्वारा छेड़खानी (student molesting) का आरोप लगाया गया था। जिसके बाद महिला थाना में एफआईआर दर्ज कर SDO को गिरफ्तार कर लिया गया था।
महिला थाना में दिए शिकायत में युवती ने कहा था कि आईआईटी में पढ़ाई कर रहे 8 छात्र-छात्राओं का दल DDC खूंटी के निमंत्रण में समर इंटर्नशिप के लिए आमंत्रित किया गया था.
14 जून को 8 छात्र-छात्राएं आईआईटी और अन्य शिक्षण संस्थानों से खूंटी पहुंचे थे। एक जुलाई को एसडीओ रियाज अहमद की ओर से मुझे और मेरे सहपाठियों को अपने आवास पर पार्टी के लिए बुलाया था। इस दौरान एसडीओ ने शराब की बोतले भी मंगाई और हम सभी को शराब पीने का दबाव दिया।
जबरन चुंबन करने का आरोप
इस पार्टी के अगले दिन मुझे अकेला पाकर SDO रियाज अहमद ने होठ पर जबरन चुंबन किया। यह घटना हुई तो मैं अचानक घबरा गई और उन्हें खेलते हुए वहां से बाहर भाग निकली।
छात्रा ने रियाज अहमद पर सुसंगत धाराओं के साथ प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की। इसके बाद महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कर SDO को गिरफ्तार (Arrested) किया गया।