खूंटी: SP को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मुरहू थाना की पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन PLFI के सक्रिय सदस्य मूसा हपदगड़ा उर्फ नामजन उर्फ कटैया उर्फ इशु को मुरहू बाजार से रविवार को गिरफ्तार कर लिया।
मूल रूप से पश्चिम सिंहभूम जिले के बंदगांव थाना अंतर्गत कोंसेया गांव निवासी मार्शल हपदगड़ा का पुत्र मूसा हपदगड़ा की पुलिस को लंबे दिनों से तलाश थी।
गिरफ्तार मूसा के विरुद्ध पश्चिम सिंहभूम जिले के टेबो, बंदगांव, गुदड़ी और खूंटी जिले के मुरहू थाना में हत्या, आर्म्स एक्ट, यूएपी एक्ट, 17 सीएलए एक्ट आदि संगीन धाराओं में कुल आठ मामले दर्ज हैं।
इनमें से दो मामले मुरहू थाना में कांड संख्या 98/20 और 43/21 दर्ज हैं। यह जानकारी एसपी अमन कुमार (SP Aman Kumar) ने सोमवार को जारी विज्ञप्ति में दी।
उग्रवादी को न्यायिक हिरासत में सोमवार को जेल भेज दिया
एसपी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि वांछित उग्रवादी मूसा खूंटी (Militant Moses Khooti) से बंदगांव अपने घर जा रहा है।
इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने मुरहू थाना प्रभारी विक्रांत कुमार (Police Station Vikrant Kumar) के नेतृत्व में एक छापामार टीम का गठन कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया।
इस पर छापामार टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मूसा हपदगड़ा को मुरहू बाजार से गिरफ्तार कर लिया।
छापामार टीम में मुरहू थाना के पुलिस अवर निरीक्षक बलराम कुमार सिंह और संदीप कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
गिरफ्तार उग्रवादी को न्यायिक हिरासत (Judicial custody) में सोमवार को जेल भेज दिया गया।