बोकारो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बोकारो को एक और सौगात देने जा रहे हैं।
बोकारो होकर गुजरी NH-32 के फोरलेन और टू लेन का उद्घाटन देवघर में आयोजित समारोह से करेंगे।
धनबाद (Dhanbad) के राजगंज से बने चास के IIT मोड़ तक सड़क काे फोर लेन बनाया गया है। जबकि IIT मोड़ से पुरुलिया के चास मोड़ तक टू लेन सड़क का निर्माण किया गया है।
इस सड़क को NHAI की ओर से 1144 करोड़ रुपए की लागत से बनी है। जिसकी लंबाई 57 करोड़ रुपए है।