रांची: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के देवघर पहुंचने से पहले से ही देवघर एयरपोर्ट गुलजार हो गया है। मंगलवार को एयरपोर्ट पर पहले यात्री विमान की लैंडिंग हुई।
कोलकाता से देवघर के लिए इंडिगो एयरलाइंस ने सेवा शुरू कर दी है। पहली उड़ान में 40 से अधिक यात्रियों को लेकर विमान कोलकाता से देवघर पहुंचा।
यात्रा अनुभवों पर कुणाल और दूसरे यात्रियों ने खुशी जतायी
इसमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी (State spokesperson Kunal Shadangi) सहित कई नामी गिरामी पैसेंजर भी थे।
एयरपोर्ट (Airport) पर जिला प्रशासन और एयरपोर्ट के अधिकारियों ने सभी यात्रियों का स्वागत किया। अपने यात्रा अनुभवों पर कुणाल और दूसरे यात्रियों ने खुशी जतायी।