हजारीबाग: नव वर्ष के पहले दिन शुक्रवार को ओल्ड एज होम में उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद, सदर एसडीओ विद्याभूषण, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव तनवीर सिंह ने बुजुर्गों के बीच नाश्ता एवं अन्य सामान का वितरण किया।
उपायुक्त व एसडीओ ने ओल्ड एज होम परिसर का मुआयना किया।
उपायुक्त ने ओल्ड एज होम परिसर के बुजुर्गों को वृद्धा पेंशन दिलवाने का आश्वासन दिया।
उन्होंने यहां की सारी कठिनाइयों को दूर करने का भी भरोसा दिया।
मौके पर सचिव ने उपायुक्त को ओल्ड एज होम की सारी गतिविधियों की जानकारी दी।
साथ ही वहां हो रही परेशानी का भी जिक्र किया। उपायुक्त ने समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया।