गोड्डा: जिले के महागामा एवं ललमटिया थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार ललमटिया थाना के वर्मा के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक आदिवासी युवक चुड़का हांसदा (40) की मौके पर मौत हो गई जबकि महागामा थाना क्षेत्र के महागामा मुख्य पथ के पास पेट्रोल पंप के समीप दो बाइक की टक्कर में तीन युवक घायल हो गए।
घायलों में बसंत कुमार, अर्जुन कुमार एवं रोहित पासवान के नाम शामिल हैं।
घायलों को स्थानीय लोगों ने रेफरल अस्पताल महागामा पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।