रांची: रातू थाना क्षेत्र के शांतिनगर, चटकपुर निवासी उत्तम राय की पत्नी कॉपी राय (23 वर्ष) ने रविवार की रात घर के पंखे में दुपट्टे से फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
बताया जाता है कि वह अपनी तीन साल की बेटी की चार दिन पहले हुई मौत (Death) से भारी सदमे में थी।
घटना के दिन शाम तक घर से बाहर से ही महिला
मिली जानकारी के अनुसार, मृतका कॉपी राय की तीन साल की बेटी कुछ दिनों से बीमार थी, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। पड़ोसियों के अनुसार, कॉपी राय रविवार शाम तक घर के बाहर ही थी।
रात आठ बजे उसका पति उत्तम राय (Husband Uttam Ray) जब घर आया तो उसने घर का दरवाजा बंद पाया। उसने अपनी पत्नी को आवाज लगाई। मगर अंदर से जब कोई आवाज नहीं आई तो उसने कमरे के अंदर झांक कर देखा तो पाया उसकी पत्नी सीलिंग पंखा में दुपट्टे से लटकी पड़ी थी।
यह देख उसने पड़ोसियों को बुलाने के लिए शोर मचाया, जिसके बाद आस-पड़ोस के लोग जमा हो गए। घटना की सूचना रातू थाना को दी गई।
शव निकालने के लिए पुलिस को छत से हटाना पड़ा एस्बेस्टस
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस घर की छत में लगे एस्बेस्टस (Asbestos) को हटाकर अंदर घुसी और दरवाजा खोला। तब तक कॉपी राय की मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए रिम्स (Rims) भेज दिया। इस संबंध में मृतका के पति उत्तम राय के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है।