रांची: झारखंड हेल्थ सर्विस एसोसिएशन (झासा) (Jharkhand Health Service Association) (JHASA) ने सात अगस्त को होने वाले चुनाव को फिलहाल स्थगित कर दिया है।
बताया गया कि बुधवार (13 जुलाई) से 21 अगस्त तक श्रावणी मेले का आयोजन देवघर और दुमका में किया गया है। मेले में डॉक्टर भी प्रतिनियुक्त किये गये हैं।
कई डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति देवघर और बासुकीनाथ (दुमका) में है। ऐसे चिकित्सक वोट नहीं दे पायेंगे। झासा चुनाव के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रांची सदर अस्पताल में पदस्थापित डॉ लाल मांझी (Appointed Dr Lal Manjhi) को भी श्रावणी मेले में प्रतिनियुक्त किया गया है।