बोकारो/धनबाद: पुलिस को चकमा देकर फरार हुए एक अपराधी (Criminal) ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है।
धनबाद जिले के भूली के मांझी टोला निवासी राजेंद्र महतो नामक इस आरोपी ने पुलिस के चंगुल से भागकर एक घर से 1.85 लाख रुपए पार किए हैं।
बताया जा रहा है कि वह बाइक चोरी के आरोपी में पुलिस के शिकंजे में था, लेकिन किसी समय चकमा देकर भाग गया। वह भूली आजाद नगर अमन सोसाइटी (Azad Nagar Aman Society) चार नंबर निवासी शहनवाज की बाइक चोरी के मामले में पकड़ा गया था। इसके बाद वह भाग गया।लेकिन पुलिस ने उसे दोबारा दबोच लिया।
डीएसपी ने दी जानकारी
धनबाद के बैंक मोड़ थाने में डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अरविंद कुमार सिन्हा (DSP Law and Order Arvind Kumar Sinha) और बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने राजेंद्र की गिरफ्तारी की जानकारी दी।
डीएसपी ने बताया कि फरारी के दौरान राजेंद्र ने बोकारो के संथालडीह क्षेत्र के एक घर में घुस कर साढ़े चार लाख रुपए की चोरी की थी।
बाइपास के छिपे होने की मिली थी सूचना
पुलिस को सूचना मिली कि राजेंद्र कशियाटांड़ (Rajendra Kashiatand) के बाइपास के पास छिपा है। पुलिस की टीम ने बैंक मोड़ थाना प्रभारी की अगुवाई में दबिश देकर उसे दबोच लिया।
रुपए के अलावा उससे एक फोन भी बरामद किया गया। DSP ने बताया कि वह आदतन चोर है। संथालडीह में चोरी वाला मामला बोकारो के पिंडराजोरा थाने में दर्ज किया गया है।
छापेमारी टीम में दारोगा नंदू पाल, भूली ओपी के एसआई कुंदन कुमार वर्मा, आर्दश कुमार व मनमसीह आइंद आदि शामिल थे।