रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) का दायरा एक बार फिर बढ़ने लगा है।
कोरोना के 968 एक्टिव मामले में सबसे अधिक रांची में 353 केस एक्टिव है। शुक्रवार को सुबह को बताया गया कि इन 24 घंटों में कोरोना से 110 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
इसके विपरीत राज्य के 13 जिले से कोरोना के 190 नए मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग (health Department) के अनुसार बोकारो से 23, देवघर से 21, धनबाद से छह, दुमका से 13, पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर )से 34, गिरिडीह से एक, गोड्डा से 16, गुमला से चार, हजारीबाग से चार, खूंटी से एक , लातेहार से दो, रामगढ़ से तीन और रांची से 62 मरीज मिले है।
323 मरीजों की मौत कोरोना से हुई
राज्य में कुल कोरोना मरीजों (Total Corona Patients In The State) की संख्या अब चार लाख, 37 हजार, 381 हो चुकी है। इस बीच कोरोना का पता लगाने के लिए जांच जारी है। राज्य में कुल दो करोड़, 22लाख, 40 हजार 94 सैंपल की जांच की गयी है। इनमें से 968 सक्रिय केस है। कोरोना से चार लाख, 31 हजार, 90 मरीज ठीक हुए हैं।
हालांकि राज्य में पांच हजार, 323 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है। झारखंड में कोरोना का रिकवरी रेट (Recovery Rate Of Corona In jharkhand) 98.56 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है।