रांची: कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय (Avinash Pandey) ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता नौ से 14 अगस्त तक आजादी के 75वें वर्ष पर सभी जिलों में 75 किमी लंबी पदयात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी में अभी से जुट जाए।
कांग्रेस प्रभारी ने प्रदेश संगठन को मजबूत बनाने के लिए संगठनात्मक फेरबदल करने की बात कही है। उन्होंने संगठन को मजबूत करने में जिला संयोजकों की भूमिका और कार्यों की भी प्रशंसा की।
अविनाश पांडेय की अध्यक्षता में शनिवार को प्रदेश राज्य स्तरीय समन्वय समिति, सांसद और विधायक तथा जिला संयोजकों की बैठक हुई।
अविनाश पांडेय ने कहा …
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने मांडर उपचुनाव (Mandar By-Election) में पार्टी उम्मीदवार की जीत पर सभी नेताओं-कार्यकर्त्ताओं और सहयोगी दलों को बधाई दी और कहा कि यह जीत ऐसे वक्त में मिली है, जब पार्टी विभिन्न मोर्चों पर संघर्ष कर रही है।
एक ओर जहां संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को प्रताड़ित किया जा रहा था, वहीं, जनहित के मुद्दे पर पूरी पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर संघर्षरत थी, ऐसी स्थिति में पार्टी ने उपचुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया।
कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) बीमार चल रही है। आज ED के माध्यम से उनके मनोबल को गिराने का प्रयास किया जा रहा है।
सभी जिलों में जिला स्तरीय विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम होगा
ऐसे में आगे संघर्ष के लिए पार्टी कार्यकर्त्ताओं को तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि प्रवर्त्तन निदेशालय की पक्षपातपूर्ण कार्रवाई के खिलाफ 21 जुलाई को राजधानी रांची के हिनू स्थित ईडी कार्यालय का राज्यस्तरीय घेराव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
जबकि 22 जुलाई को ईडी के खिलाफ सभी जिलों में जिला स्तरीय विरोध प्रदर्शन (District Level Protest) का कार्यक्रम होगा। बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक दल नेता आलमगीर आलम,मंत्री बादल पत्रलेख,सांसद धीरज प्रसाद साहू, कार्यकारी अध्यक्ष बंधू तिर्की,शाहजादा अनवर, संगठन सशक्तिकरण अभियान के संयोजक सर्वश्री आलोक कुमार दूबे,मदन मोहन शर्मा, जयशंकर पाठक,संजय लाल पासवान,मानस सिन्हा सहित अन्य नेता मौजूद थे।