देवघर: श्रावणी मेले (Shravani Mela) में श्रद्धालुओं के भक्तिमय आनंद के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा लेजर शो का आयोजन हो रहा है।
इस कड़ी में शिवगंगा सरोवर (Sivaganga Sarovar) में वाटर प्रोजेक्टर के जरिए बाबा मंदिर के इतिहास को दर्शाया जा रहा है। यह लेजर शो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षक का केन्द्र बना हुआ है।