नई दिल्ली: बेहद पॉप्युलर एडवेंचर सेगमेंट की बाइक रॉयल एनफील्ड हिमालयन साल 2021 में नए अवतार में पेश होने वाली है। हाल ही में 2021 रॉयल एनफील्ड हिमालयन को चेन्नै की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया था।
नई हिमालयन शानदार लुक और नए कलर के साथ ही स्मार्ट कनेक्टिविटी के साथ आ रही है, जिसमें ट्रिपर नैविगेशन सिस्टम, यूएसबी चार्जर जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।
नई हिमालयन में ऊपर से ज्यादा कॉस्मेटिक बदलाव नहीं दिखेंगे, लेकिन फीचर्स के मामले में इस बाइक में कई जबरदस्त बदलाव देखने को मिलेंगे।
साल 2021 रॉयल एनफील्ड हिमालयन में कंपनी ने अपनी हालिया लॉन्च बाइक मेटयोर 350 की तरह स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स दिए हैं।
यानी आप अपने स्मार्टफोन से ऐप के जरिये बाइक को कनेक्ट कर सकते हैं और कुछ खास सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। खासकर ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम के जरिये राइडर को हर मोड़ की जानकारी मिलती है।
माना जा रहा है कि अगले साल यानी 2021 के मार्च या अप्रैल में रॉयल एनफील्ड की नई हिमालयन को लॉन्च किया जा सकता है।
रॉयल एनफील्ड न्यू हिमालयन में पहले की तरह ही 411 सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन लगा होगा, जो कि 24.3 बीएचपी की पावर और 32एनएम का पिक टॉर्क जेनरेट कर सकता है।
5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ लॉन्च इस बाइक की भारत में कीमत फिलहाल 1.86 लाख रुपये से लेकर 1.91 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। रॉयल एनफील्ड की इस एडवेंचर बाइक का जबरदस्त क्रेज है और जो लोग बाइक से लंबी दूरी तय करना चाहते हैं, वह कम्फर्ट के लिए हिमालयन को जानते हैं।
कंपनी ने बीते नवंबर में हिमालयन की 1550 यूनिट बेचीं, जो कि 95 फीसदी सालाना ग्रोथ के साथ है।
भारत में एडवेंचर सेगमेंट की बाइक में केटीएम 250 और बजाज डोमीनार 400 के साथ आरई हिमालयन का भी जलवा है।
रॉयल एनफील्ड अगले साल नेक्स्ट जनरेशन क्लासिक 350 के साथ ही इंटरसेप्टर 350 जैसी बाइक भी लॉन्च करने वाली है।
इसके साथ ही कंपनी ने ये भी घोषणा की है कि वह अगले 7 वर्षों तक हर साल 4 नई बाइक लॉन्च करेगी, जो कि अलग-अलग सेगमेंट की होंगी।