चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) ने शहरवासियों को एक बड़ी राहत देते हुए शनिवार को घोषणा की कि सरकार के हर बिलिंग साइकिल में 600 Unit मुफ्त बिजली देने के वादे के तहत सितंबर से 51 लाख घरों को जीरो इलेक्ट्रिसिटी बिल (Zero Electricity Bill) मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने अपने बड़े वादे को पूरा करने के लिए एक जुलाई से हर घर को प्रति बिलिंग साइकिल में 600 Unit मुफ्त बिजली देने का फैसला किया है।
इस माह का बिल उपभोक्ताओं का जीरो होगा
मान ने कहा कि यह निर्णय 1 जुलाई से लागू किया गया है, इसलिए जो परिवार जुलाई और अगस्त के बिलिंग चक्र में 600 Unit से कम बिजली की खपत करेंगे, उन्हें अपनी बिजली की खपत का भुगतान नहीं करना होगा।
CM ने कहा कि सितंबर में देय इस माह का बिल उपभोक्ताओं का जीरो होगा। इस जन-समर्थक पहल से लगभग 51 लाख परिवार लाभान्वित होंगे जो घरेलू उपभोक्ताओं (Domestic Consumers) के लिए एक बड़ी राहत है