नई दिल्ली: आयकर विभाग ने शुक्रवार को दिसम्बर 2020 तक का डाटा जारी किया है। जारी डाटा के मुताबिक वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 31 दिसम्बर, 2020 तक 4.84 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल किए जा चुके थे।
सरकार ने आईटीआर दाखिल करने की समयसीमा व्यक्तिगत आयकरदाताओं के लिए 10 जनवरी तक और कंपनियों के लिए 15 फरवरी तक बढ़ा दी है।
आयकर विभाग ने ट्वीट किया, ‘‘आकलन वर्ष 2020-21 के लिए 31 दिसम्बर 2020 तक 4.84 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल किए जा चुके हैं।’’
व्यक्तिगत आयकरदाताओं के लिए आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 दिसम्बर, 2020 थी और इस समयसीमा में 5.61 करोड़ से अधिक आईटीआर दाखिल हुए।
वित्त वर्ष 2019-20 के लिए व्यक्तिगत आयकर रिटर्न दाखिल करने में कमी आई है।
कुल 2.65 करोड़ आईटीआर-1 31 दिसम्बर 2020 तक दाखिल हुए जबकि इससे पिछले साल 31 अगस्त, 2019 तक यह आंकड़ा 3.09 करोड़ था।