बिहारशरीफ: जिला मुख्यालय स्थित इक्सैलेंट कोचिंग (Excellent Coaching) से आज रविवार की सुबह फिरौती की रकम के लिए एक छात्र का अपहरण (Student Kidnapping) कर लिया गया ।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिहार थाना क्षेत्र के धनेश्वर घाट मोहल्ले स्थित एक्सीलेंट कोचिंग संस्थान से छात्र पढ़कर निकल रहा था।
वहीं पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने फिरौती की रकम के लिए का अपहरण कर लिया और उसके ही मोबाइल से के परिजनों से ₹200000 रकम की मांग कर दिया।
रकम नहीं दिए जाने के बाद अपराधियों ने युवक को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। छात्र शेखपुरा जिले के बिहटा गांव निवासी श्री राम का पुत्र पिंटू बताया जाता है।
छात्र के ATM से पैसा निकाले अपराधियों ने
पिंटू बिहार शरीफ में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता है और नितिदिन कोचिंग से आता जाता है।
परिजनों ने फोन पर ही ऑनलाइन 20000 की रकम छात्र के खाते में भेजा तो अपराधियों ने उसके ही ATM से पैसा निकाल कर मारपीट कर उसे खंदक मोड़ के पास छोड़ दिया।
घटना की सूचना उसके परिजनों को दी गई तो उसे वहां से उठाकर सदर अस्पताल बिहारशरीफ इलाज के लिए भर्ती कराया।
इस संबंध में एक प्राथमिकी बिहार थाना में दर्ज की गई है। बिहार थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि इस तरह कि मामला संज्ञान में आया है जल्द ही पुलिस कार्रवाई कर मामले की अनुसंधान कर लेगी।
बताया जाता है कि नालंदा जिले में कोचिंग (Coaching) संस्थान काफी मात्रा में है बच्चे काफी मात्रा में अध्ययनरत हैं इसलिए अपराधियों का खौफ इतना है कि रकम के चलते हत्या और अपहरण से नहीं चूक रहे हैं और नालंदा पुलिस (Nalanda Police) इसे अनुसंधान का वास्ता देकर इतिश्री कर दे रही है।