मोतिहारी: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो मे SP डॉ.कुमार आशीष (Dr.Kumar Ashish) के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत कुल 50 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा (Judicial Custody) में भेजा गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में 01 दहेज हत्या, 05 हत्या का प्रयास,01 बलात्कार,04 शस्त्र अधिनियम एवं 03 चोरी के कांड के आरोपी भी शामिल हैं।
गिरफ्तार किये अपराधियो में राजेपुर थाना से होरिल राय पिता सतहुल राय ग्राम फुलवरिया माधोपुर थाना राजेपुर को दहेज हत्या, झरोखर थाना से मेराज अंसारी पिता नईफ अंसारी ग्राम बङका अठमुहान थाना झरोखर, कल्याणपुर थाना से बाबुलाल राय पिता स्व. जमींदार राय ग्राम गोविंदापुर थाना कल्याणपुर, चकिया थाना से धर्मेन्द्र कुमार पिता त्रिवेणी ठाकुर ग्राम शेखी चकिया थाना चकिया, आदापुर थाना से पिताम्बर राय पिता स्व. सूरज राय ग्राम चैनपुर थाना आदापुर एवं मधुबन थाना से श्याम बाबु कुमार पिता बुला साह ग्राम चौहनिया थाना मधुबन को हत्या का प्रयास, महिला थाना से सुनिल महतो पिता नगीना महतो ग्राम मठिया थाना संग्रामपुर को बलात्कार, छतौनी थाना से शिखर राज पिता गणेश प्रसाद ग्राम आरा थाना आरा, नीरज सिंह पिता अजित कुमार सिंह ग्राम जमीरा थाना मुफ्फसिल दोनों जिला भोजपुर एवं रौशन कुमार पिता नरेश साह ग्राम असोगी थाना बैरगनिया जिला सीतामढ़ी को 01 स्कार्पियो एवं 03 मोबाईल के साथ नशा का पदार्थ का इस्तेमाल कर चोरी के कांड में गिरफ्तार किया गया है। साथ ही छतौनी थाना से ही संदीप कुमार सहनी पिता बच्चा लाल सहनी ग्राम चिंतामनपुर, राजेश कुमार पिता हरी भगत ग्राम बेदीबन मधुबन दोनों थाना पीपरा, दीपक कुमार पिता बच्चा गिरि ग्राम परसौनी, सुबोध कुमार पिता किशोर गिरि ग्राम कोठियां दोनों थाना थाना शिवहर जिला शिवहर को 08 लाख रुपए का जाली नोट, 02 मोटर साइकिल, 01 देशी पिस्तौल एवं 01 कारतूस के साथ गिरफ़्तार कर शस्त्र अधिनियम के साथ अन्य विधिमान्य धाराओं में कार्रवाई की गई है।
अभियुक्तों में कुल 19 मद्यनिषेध कांड के अभियुक्त शामिल
गिरफ्तार अभियुक्तों में कुल 19 मद्यनिषेध कांड के अभियुक्त शामिल हैं। वही एंटी लीकर टास्क फ़ोर्स (Anti leaker task force) द्वारा जिले के हरसिद्धी,रघुनाथपुर, कल्याणपुर, राजेपुर, जितना एवं पहाड़पुर थाना क्षेत्र मे चलाये गये संयुक्त सघन छापामारी अभियान मे 222.84 लीटर विदेशी शराब, 308.11 लीटर देशी शराब, 06 मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।
इस अभियान के तहत मद्यनिषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत कुल 16 कांड दर्ज किये गए हैं।