नई दिल्ली: ग्लोबल लेवल पर दामों में कटौती होने और एडिबल ऑयल (Edible Oil) के दामों में कमी का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के सरकार के जारी प्रयासों के मद्देनजर अडानी ग्रुप की FMCG कंपनी Adani Wilmer ने एडिबल ऑयल की कीमतों में और कटौती की है।
कंपनी ने अपने एडिबल ऑयल की कीमतों में सोमवार को 30 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती करने का ऐलान किया। सबसे ज्यादा कटौती सोयाबीन तेल के दामों में की गई है।
फॉर्च्यून ब्रांड (Fortune Brand) के नाम से बाजार में अपने प्रोडक्ट बेचने वाली अडानी विल्मर ने बताया कि ग्लोबल लेवल पर तेल की कीमतों में गिरावट (Global oil prices fall) आने के चलते कीमतों को घटाने का फैसला किया गया है। नई कीमतों वाली खेप बाजार में जल्द पहुंच जाएगी।
अडानी विल्मर ने एक बयान में कहा, “ग्लोबल लेवल पर दामों में कटौती होने और एडिबल ऑयल के दामों में कमी का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के सरकार के प्रयासों के मद्देनजर अडानी विल्मर ने एडिबल ऑयल की कीमतों में और कटौती (Edible oil prices cut further
) की है। पिछले महीने भी दाम कम किए गए थे।”
किस तेल के दाम में की गई कितनी कटौती ?
फॉर्च्यून सोयाबीन तेल के दाम 195 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 165 रुपये प्रति लीटर किए गए हैं। सूरजमुखी तेल (Sunfower Oil) के दाम 210 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 199 रुपये प्रति लीटर किए गए हैं।
सरसों के तेल का मैक्सिमम रिटेल प्राइस 195 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 190 रुपये प्रति लीटर किया गया है।
इसके अलावा Fortune Rice Bran Oil की कीमत 225 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 210 रुपये प्रति लीटर की गई है।
अडानी विल्मर के Angshu Malik, Managing Director and CEO ने कहा, “हमने वैश्विक स्तर पर कीमतों में कमी का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाया है और नई कीमतों वाली खेप बाजार में जल्द ही पहुंच जाएगी।”
DHARA ब्रांड ने भी कम किए तेल के दाम
इससे पहले, Dhara Brand के तहत Edible Oil बेचने वाली मदर डेयरी ने सोयाबीन और राइस ब्रान ऑइस के दामों में 14 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी।
फूड मिनिस्ट्री ने एडिबल ऑयल की कीमतों पर चर्चा करने के लिए छह जुलाई को बैठक बुलाई थी, जिसमें सभी एडिबल ऑयल कंपनियों से ग्लोबल स्तर पर कीमतों में आई गिरावट का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया था।