रांची: रांची वीमेंस कॉलेज (Ranchi Women’s College) में स्नातक (Graduate) में नामांकन वोकेशनल पाठ्यक्रमों (Vocational Courses) से हो रहा है।
स्नातक के रेगुलर पाठ्यक्रमों में रांची विश्वविद्यालय की ओर से अधिसूचना जारी होने के बाद चांसलर पोर्टल (Chancellor’s Portal) के माध्यम से नामांकन लिये जाएंगे।
वोकेशनल कोर्स में दाखिला लेने की इच्छुक छात्राओं के लिए वीमेंस कॉलेज में स्नातक स्तर पर- Biotechnology, Information Technology, Clinical Nutrition and Dietetics (CND), Fashion Designing, Computer Application and BBA जैसे पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जुलाई है। फॉर्म फीस 500 रुपये है।
इस विषय में सीधे नामांकन
बायोटेक्नोलॉजी, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, क्लिनिकल न्यूट्रीशन एंड डायटेटिक्स (CND) व फैशन डिजाइनिंग में सीधा नामांकन लिया जा रहा है।
न्यूनतम 45 प्रतिशत प्राप्तांक से 12वीं उत्तीर्ण छात्राएं संबंधित विभाग जाकर ऑफलाइन फॉर्म भरकर नामांकन ले सकती हैं। वहीं, कंप्यूटर एप्लीकेशन व बीबीए में नामांकन के लिए www.ranchiwomenscollege.org, पर फॉर्म भरना है।
इतनी सीटों पर नामांकन
biotechnology में- 90, BBA में- 130, CND में- 60, computer science में-120, fashion designing में-60 और IT में- 110 सीटें हैं। fashion designing और CND में किसी भी संकाय से 12वीं उत्तीर्ण छात्राएं नामांकन ले सकती हैं।