दुमका: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर डीसी रविशंकर शुक्ला ने अधिकारियों के साथ बैठक की।
मंगलवार को हुई बैठक में सर्वजन पेंशन योजना वितरण सह जागरूकता कार्यक्रम एवं विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन मुख्यमंत्री के हाथों होना है।
डीसी ने बताया कि 20 जुलाई को मुख्यमंत्री का दुमका आगमन होना है। 21 जुलाई को पुलिस लाइन मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सर्वजन पेंशन योजना वितरण सह जागरुकता कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री यहां लगभग चार सौ एक करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। मुख्य कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री संत जोसेफ स्कूल, गोहियाजोरी में स्मार्ट क्लास (Smart Class) का उद्घाटन एवं छात्रों के साथ संवाद कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
किसी प्रकार की चूक नहीं हो : डीसी
DC ने नगर की साफ-सफाई एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि CM के दुमका दौर को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का खास ध्यान रखा जाये। किसी प्रकार की चूक नहीं हो।
CM के दौरे को लेकर DC सहित विभिन्न विभाग (Various Departments) के पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन का दौरा कर पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए हैं।
बैठक में SP, DFO, SDO एवं जिले के तमाम पदाधिकारी सहित BDO, CO उपस्थित थे।