देवघर : देवघर बाबा मंदिर (Deoghar Baba Mandir) प्रांगण में मंगलवार को पुलिस द्वारा कांवरियों के वेष में तीन पाकेटमारों को पकड़ा गया है।
पकड़े गए जेबकतरों में बबलू साह बिहार के लखीसराय जिला के संसारपुर पंडारो व लालू यादव कटहरी गांव और दीपक बलरामपुर, मुर्शिदाबाद (यूपी) का रहने वाला है।
बताया जाता है कांवरियों की पोशाक पहन कर और भीड़ में घुसकर कई अपराधी चोरी और पाकेटमारी (Theft and Pocket) का काम करते हैं।
पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया
पुलिस के अधिकारी सिविल ड्रेस (Civil Dress) में इन्हीं बदमाशों पर नजर रखने के लिए भीड़भाड़ वाली जगहों पर ड्यूटी करते हैं।
महादेव पर जल चढ़ाने के बाद कांवरिया इतना थक जाते हैं कि वह अपने सामान की सुरक्षा स्वयं नहीं कर सकते। उनकी सुधबुध खो जाती है और मौका देख कर ऐसे लोग चोरी करने पहुंच जाते हैं।
फिलहाल पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक, तीनों की स्वास्थ्य जांच (Health check up) कराने के बाद न्यायालय में उपस्थित करवाकर उन्हें जेल भेज दिया जाएगा।