रांची : राजधानी के तुपुदाना थाने क्षेत्र के हुलहुंडू में बुधवार तड़के करीब तीन बजे पशु तस्करों (Animal Smugglers) ने Lady Inspector Sandhya Topno की Pickup Van से रौंदकर जान ले ली।
SI की हत्या के बाद रांची पुलिस ने (Animal Smugglers) के खिलाफ घेराबंदी शुरू कर दी है। कई जगहों पर रांची पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ अपनी दबिश बढ़ा दी है।
खूंटी जिला के तपकारा और रांची के सिकदरी थाना क्षेत्र में जांच बढ़ा दी गई है।
SI की हत्या के दोनों आरोपी लंबे समय से कर रहे हैं पशु तस्करी का अवैध कारोबार
Animal Smugglers द्वारा तुपुदाना ओपी की महिला SI को Pickup Van से कुचलने वाला वाहन चालक पुलिस हिरासत में है।
हालांकि, वैन में सवार तस्कर फरार हो गया था। पुलिस हिरासत में लिये गये ड्राइवर से पूछताछ कर रही …