दुमका: वन कर्मियों (Forest workers) की टीम पर जानलेवा हमला करने के फरार आरोपी जहरूल अंसारी को बुधवार को स्थानीय पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी पाकुड़ जिले के पाकुड़िया थाना क्षेत्र के फुलझुंझरी गांव का निवासी है। मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता ने छापेमारी कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पिछले साल 15 जून को न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट (Arrest Warrant) जारी किया गया था।
इस संबंध में थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई
दरअसल पिछले साल चार मार्च को दिन में आरोपी ने प्रखंड के कोचापानी के वन क्षेत्र से अवैध रूप से लकड़ी काटकर ले जाने का प्रयास किया था।
वन विभाग के पदाधिकारी व वन रक्षकों ने मौके पर पहुंचकर उसे पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद छह लोगों ने वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला करवा कर और सरकारी वाहन को क्षति पहुंचाते हुए घटनास्थल से भाग खड़े हुए।
वन पदाधिकारी जितेंद्र मालतो एवं वन परिसर (Jitendra Malto and Forest Complex) पदाधिकारी सब्रेन हांसदा द्वारा इस संबंध में थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।