मुंबई: Shehnaz Gill जल्द ही Salman Khan की फिल्म कभी EID कभी दिवाली (EID Kabhi Diwali) में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म को लेकर वह काफी चर्चा में हैं।
इस बीच हाल ही में खबर आई थी कि Salman Khan के बाद अब Shahnaz जल्द ही Actor Sanjay Dutt के साथ भी किसी फिल्म में काम करती नजर आएंगी।
फिल्म में एक अलग ही अंदाज में नजर आएंगी
वहीं अब शहनाज के हाथ एक और फिल्म लगी है। Shehnaz Gill को रेहा कपूर की फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म में शहनाज के साथ Actors Anil Kapoor और Bhumi Pednekar भी नजर आएंगे। इस फिल्म को रेहा कपूर के पति करण बुलानी बनाएंगे।
हालांकि, इस फिल्म का टाइटल क्या होगा यह अभी साफ़ नहीं हो पाया है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि Shehnaz Gill इस फिल्म में एक अलग ही अंदाज में नजर आएंगी। फैंस को शहनाज की इस फिल्म का बेसब्री से इन्तजार है।