गुमला: जिले के भरनो-परवल मार्ग पर शुक्रवार की देर रात भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई।
मरने वालों में बबलू उरांव उर्फ मोटका (26 ),चरवा उरांव (27) दोनों ग्राम भरनो टेटंगाटोली व प्रवीण उरांव (25) ग्राम बेड़ो चैरमा शामिल है।
जानकारी के मुताबिक तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे।
इन्होंने रास्ते पर खड़े ट्रैक्टर को ठोक दिया। बाइक की रफ्तार काफी तेज होने के कारण इन्हें संभलने तक का मौका नहीं मिला। दो युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से भरनो के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।