रांची: राजधानी रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र स्थित उर्सुलाइन स्कूल (Ursuline School) के पीछे की दीवार गिर जाने की वजह से एक दर्जन वाहन दब गए।
एक दर्जन से अधिक वाहनों के शीशे टूट गए। हालांकि, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। प्रशासन की टीम मलबे में दबे सभी वाहनों को निकालने का प्रयास कर रही है।
गाड़ियों को निकालने का काम जारी
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को स्कूल की दीवार (School Wall) अचानक गिर गई। इस वजह से थोड़ी देर के लिए मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
मौके पर स्थानीय लोग, स्कूल प्रबंधन और पुलिस पहुंची हुई है। दीवार के नीचे दबी हुई गाड़ियों को निकालने का काम जारी है।
फंसे हुए लोगों को निकाला जा रहा
पुलिस के जवान फंसे हुए लोगों को वहां से निकाल रहे हैं। दीवार गिरने के मामले में स्कूल प्रबंधन ने अभी कुछ स्पष्ट नहीं किया है।
दीवार कैसे गिरा और किसी लापरवाही से इतनी बड़ी घटना हुई यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा। जिस सड़क पर दीवार गिरी है उसपर लोगों का आवगमन काफी अधिक रहता है।