शिबू सोरेन डिग्री कॉलेज, टुंडी की छात्रवृत्ति व नामांकन सेल की हुई अहम बैठक

News Alert
1 Min Read

टुण्डी (धनबाद) : शिबू सोरेन डिग्री कॉलेज (Shibu Soren Degree College), टुंडी में वर्तमान सत्र के नामांकन में ST/SC/OBC तथा BPL परिवार के छात्र-छात्राओं को विशेष छूट मिलेगी।

यह बात महाविद्यालय के सचिव व टुंडी के विधायक टुंडी मथुरा प्रसाद महतो ने छात्रवृत्ति तथा नामांकन सेल की बुधवार को संपन्न हुई बैठक के दौरान कही है।

नामांकन के समय ST/SC/OBC के सभी छात्र-छात्राओं को शिबू सोरेन डिग्री कॉलेज, टुंडी में प्रत्येक वर्ष 7600 रुपये की छात्रवृत्ति (Scholarship) मिलती है। बताते चले कि सत्र 2020-21 में 67 छात्र-छात्राओं को तथा विगत सत्र 2021-22 में 205 छात्र-छात्राओं को यह राशि मिली थी।

बैठक में शामिल लोग

बैठक में मुख्य रूप से प्राचार्य डॉ. गौरांग भारद्वाज, डॉ. जयराम रविदास, डॉ. ओम प्रकाश, डॉ. निशा कुमारी, डॉ. उत्तम कुमार महतो, डॉ. प्रदीप कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो. स्वाति कुमारी, प्रो. अनिल कुमार पंडित, प्रो. सामू सोरेन, प्रो. मन्शु मरांडी, संतोष कुमार टुडू, मनोज कुमार महतो आदि मौजूद थे।

Share This Article