रांची : झारखंड में स्कूलों (Schools) के नाम बदलने के मामले में राज्य सरकार गंभीर है।
स्कूली शिक्षा सचिव राजेश शर्मा ने शुक्रवार को अधिकारियों से कहा कि स्कूल का नाम बदले जाने के दोषियों से स्पष्टीकरण मांगे।
इसके लिए जिम्मेदार BEO को चिन्हित करें। अगर संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो सस्पेंड कर डिपार्टमेंटल प्रोसिडिंग चलाएं।
जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ होगी कार्रवाई
स्कूली शिक्षा सचिव (School Education Secretary) ने कहा कि स्कूलों का नाम बदला जाना गलत है। इसे स्कूल प्रबंधन कमेटी को देखना चाहिए। अगर कमेटी सही तरीके से काम नहीं कर सकती है तो स्कूल कमेटी को बदल कर नयी कमेटी बनायें।
साथ ही कहा कि अगर बीआरपी, सीआरपी की मिलीभगत से ऐसा हो रहा है तो उनके विरुद्ध यह कार्रवाई झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा की जायेगी।
चूंकि बीआरपी, CRP अनुबंध पर काम करते हैं, इसलिए इनके द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उन्हें सेवामुक्त करने की कार्रवाई की जायेगी। स्कूली शिक्षा विभाग (School Education Department) इस मसले पर गंभीरता से मंथन भी कर रहा है।