Raksha Bandhan : सावन महीने आखिरी दिन रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाता है। इस वर्ष रक्षा बंधन 11 अगस्त को पड़ रहा है।
हालंकि हिंदी Calender के अनुसार इस रक्षा बंधन का मुहूर्त 11 अगस्त को सुबह 10 बजकर 38 मिनट पर प्रारंभ होगी, जो 12 अगस्त को सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर समाप्त होगी।
शुभ मुहूर्त
रक्षाबंधन तिथि : 11 अगस्त 2022, गुरुवार
पूर्णिमा तिथि आरंभ :11 अगस्त, सुबह 10 बजकर 38 मिनट से
पूर्णिमा तिथि की समाप्ति :12 अगस्त. सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर
शुभ मुहूर्त :11 अगस्त को सुबह 9 बजकर 28 मिनट से रात 9 बजकर 14 मिनट
अभिजीत मुहूर्त :दोपहर 12 बजकर 6 मिनट से 12 बजकर 57 मिनट तक
अमृत काल :शाम 6 बजकर 55 मिनट से रात 8 बजकर 20 मिनट तक
ब्रह्म मुहूर्त :सुबह 04 बजकर 29 मिनट से 5 बजकर 17 मिनट तक
भद्रा काल का समय
रक्षाबंधन के दिन भद्रा काल की समाप्ति: रात 08 बजकर 51 मिनट पर
रक्षाबंधन के दिन भद्रा पूंछ :11 अगस्त को शाम 05 बजकर 17 मिनट से 06 बजकर 18 मिनट तक
रक्षाबंधन भद्रा मुख: शाम 06 बजकर 18 मिनट से लेकर रात 8 बजे तक
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि News Aroma किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।