गुमला: गुदरी थाना क्षेत्र के चापाकोना गांव में पत्नी के शराब पीने से नाराज पति रिझु उरांव लाठी-डंडे से पीट-पीटकर पत्नी 26 वर्षीय रेनुआ उरांव की शुक्रवार की सुबह 9 बजे के आसपास हत्या (Murder) कर फरार हो गया।
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद गुदरी पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
जल्द ही आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया जाएगा
वहीं इस संबंध में मृतका के ससुर ने बताया कि उसकी बहू शराब (Liquor) का नशा करती थी। इससे उसका बेटा नाराज चल रहा था।
उसने कई बार समझाया लेकिन वह नहीं मानी तो उसने यह कदम उठाया। वहीं गुदरी थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह (Police station in-charge Kundan Kumar Singh) ने कहा आरोपी पति को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस क्षेत्र में छापेमारी अभियान चला रही है। जल्द ही आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।